कांग्रेस के चलो-चलो के बाद बीजेपी का देखते हैं देखते हैं
कांग्रेस के चलो-चलो के बाद बीजेपी का देखते हैं देखते हैं कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो सियासत की शह और मात तय करते हैं। कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले नेता आज भी यही कहते हैं कि कमलनाथ जी से मिलने जाओ तो चलो-चलो कहते थे इसी के फेर में सरकार चली गई। और अब नया शब्द बीजेपी संगठन की ओर से आया है देखते हैं देखते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि जब भी कोई सत्ता और संगठन के पास अपनी समस्या लेकर जाता है तो उसे यही जवाब दिया जाता है कि देखते हैं देखते हैं। दरअसल पूर्व मंत्री दीपक जोशी की नाराजगी की वजह भी यही है पिछले एक साल में दीपक जोशी छह बार सत्ता और संगठन से अपनी समस्या को लेकर मुलाकात कर चुके हैं और उन्हे हर बार यही जवाब दिया गया कि देखते हैं देखते हैं। दीपक जोशी को पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने मनाने के काफी प्रयास भी किए लेकिन उन्होने साफ इंकार कर दिया और कहा कि जिस पार्टी में उनके पिता का सम्मान नहीं किया गया उस पार्टी में रहने का कोई मतलब ही नहीं है। यहां से एक और बात स्पष्ट हो गई है कि जब जहाज डूबने वाला होता है तो सबसे पहले चूहे जहाज छोड़ कर भाग जाते हैं। कुछ ऐसी ही कहावत भारतीय जनता पार्टी में देखने को मिल रही है। बीजेपी ने कुछ नेताओं को अपने पाले में लाकर यह समझ लिया कि उसने बड़ा तीर मार लिया है। लेकिन हकीकत उसके ठीक उलट है। इस समय कांग्रेस का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है। कांग्रेसी खेमे में बात करें तो इस समय बीजेपी के बड़े-बड़े नेता संपर्क साध रहे हैं जानकारी में यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले शताब्दी एक्सप्रेस में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह से कुछ बीजेपी नेताओं ने संपर्क किया है ये वही नेता हैं जो सिंधिया खेमे के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे और कमलनाथ सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन नेताओं को बीजेपी में टिकट मिलता मुश्किल दिख रहा है लिहाजा वो अभी से अपना नया ठिकाना तलाशने की जद्दोजहद में जुट गए हैं। जिस नेता की जैसी पहुंच वो ठीक उसी तरह से कांग्रेस नेताओं से संपर्क कर रहा है। कुछ नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से सीधा संपर्क भी किया है। लेकिन पुराने बागियों को लेकर कांग्रेस के अंदर भी युद्ध चल रहा है। दरअसल साल 2023 में कांग्रेस का दामन छोड़ जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था उन नेताओं में कई ऐसे हैं जो कांग्रेस में घर वापसी करना चाहते हैं कुछ नेताओं को कमलनाथ भी चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के कुछ ऐसे पदाधिकारी भी हैं जो उन किसी भी नेताओं के आने पर आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। लिहाजा यह साफ है कि आने वाले दिनों में दीपक जोशी की तर्ज पर बीजेपी के कई नेता कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं।
What's Your Reaction?