'12वीं फेल' ने कर दिया कमाल, बंपर कमाई के बाद अब ऑस्कर्स में पहुंची फिल्म
विक्रांत मैसी (vikrant massey) की फिल्म '12वीं फेल' (12th fail) ने एक रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे पूरी टीम बेहद खुश है। विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' को ऑस्कर्स 2024 में भेजा गया है। '12वीं फेल' 27 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और 29 दिन बाद भी खूब कमा रही है। 'साहित्य आजतक' में Vikrant Massey ने यह गुड न्यूज सबके साथ शेयर की। '12वीं फेल' को बॉक्स ऑफिस पर 29 दिन पूरे हो चुके हैं, और अभी भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। करीब 20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब तक 43.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। सलमान खान की 'टाइगर 3' भी '12वीं फेल' के क्रेज को कम नहीं कर सकी। '12वीं फेल' एक ऐसे IPS अफसर की कहानी है, जो 12वीं क्लास में फेल हो गया था। गुजारे के लिए उसने तरह-तरह की नौकरियां कीं और दिन-रात UPSC की तैयारी की। वह रात में सिर्फ तीन घंटे ही सोता था। फिल्म में विक्रांत मैसी IPS मनोज कुमार के रोल में दिखे और उन्होंने इस रोल में जान भर दी। फिल्म अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है, जिसमें IPS अफसर मनोज कुमार और श्रद्धा जोशी की जिंदगी की कहानी बताई गई है। '12वीं फेल' के अलावा अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' को भी ऑस्कर्स 2024 के लिए भेजा गया है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एकदम फुस्स साबित हुई थी। देखना यह होगा कि ऑस्कर्स की रेस में किस फिल्म का पलड़ा भारी रहता है। विक्रांत मैसी की बात करें, तो उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह एक डांसर भी हैं। विक्रांत ने टीवी की दुनिया से शुरुआत और कई टीवी सीरियलों में भी काम किया। लेकिन आज वह बॉलीवुड में खूब नाम कमा रहे हैं।
What's Your Reaction?