15 लाख शासकीय कर्मचारियों को मिलेगी आयुष्मान जैसी सुविधा,दस लाख तक फ्रीम में होगा इलाज

भोपाल सहित पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आयुष्मान जैसी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार योजना बना रही है| इस योजना में कर्मचारियों के वेतन से अंशदान काटा जाएगा,जिससे उन्हे पांच लाख रुपये तक सामान्य और दस लाख रुपये तक गंभीर बीमारियों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी| आयुष्मान योजना की तरह प्रदेश और प्रदेश के बाहर निजी अस्पतालों से अनुबंध कर इलाज कराया जाएगा| सरकार इस योजना पर अंतिम दौर का मंथन कर रही है| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार साल के अंत तक यह योजना लागू हो जाएगी| कर्मचारी संगठनों के मुताबिक वो कैशलेस उपचार की सुविधा चाहते हैं| ऐसे में सरकार कर्मचारी संगठनों के सुझावों पर अमल कर जल्द ही इस योजना को लागू कर सकती है| राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना लाई जा रही है| इस योजना में कर्मचारियों के वेतन से अंशदान काटा जाएगा और शेष राशि सरकार जमा कराएगी| योजना में प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवारों को सामान्य इलाज के लिए पांच लाख रुपये और गंभीर मामलों में दस लाख तक की फ्री चिकित्सा और ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी| इस योजना में कर्मचारियों के वेतन से 250 रुपये से लेकर 100 रुपये तक मासिक अंशदान लेने की योजना तैयार हो रही है| गौरतलब है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने फरवरी 2020 में कर्मचारियों के लिए फ्री में इलाज की घोषणा की थी जिसे अब पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है|
What's Your Reaction?






