बुंधनी-विजयपुर उप चुनाव में 31 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य,भाजपा और की बढ़ेंगी मुस्किलें

विधानसभा उप निर्वाचन के तय कार्यक्रम अनुसार प्रदेश के दो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की प्रक्रिया बुधवार को पूरी हुई। अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02 में 11 अभ्यर्थी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 156 बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन बुधवार को विजयपुर में 1 एवं बुधनी में 3 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिये। विजयपुर में 11 तथा बुधनी में 20 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान में रह गये हैं। इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक पर देखी जा सकती हैं।
What's Your Reaction?






