हड़ताल पर जाएंगे प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी,सरकार के धोखे पर अप्रैल में होगा बड़ा प्रदर्शन

Mar 27, 2025 - 15:58
 0  236
हड़ताल पर जाएंगे प्रदेश के 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी,सरकार के धोखे पर अप्रैल में होगा बड़ा प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य ब्यवस्था एक बार फिर बीमार होने जा रही है। दरअसल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे करीब 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी अप्रैल के महीने में हड़ताल पर जा रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मी राज्य सरकार के फैसले से काफी नाराज हैं और यही कारण है कि वो हड़ताल का रास्ता अपनाने जा रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें तय हुआ कि एक अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन की शुरुआत होगी। सात अप्रैल से कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और 13 अप्रैल तक विरोध जारी रहेगा। इतने में अगर राज्य सरकार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो 22 अप्रैल से सभी जिलों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। गौरतलब है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से लेकर एसएनसीयू और एनआरअसी तक में व्यवस्थाएं संभालते हैं। जिस प्रकार से प्रदेश में गर्मी ने अभी से विकराल रुप धारण करना शुरु कर दिया है उससे यह स्पष्ट है कि अप्रैल के महीने में स्वास्थ्य व्यवस्था काफी खराब होने वाली है। सभी अस्पतालों में अभी से मरीजों की लंबी कतार लग रही है जिसे सरकार दुरुस्त नहीं कर पा रही है ऐसे में अगर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो काफी दिक्कतें हो सकती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow