'500 शिक्षक स्कूल' नहीं आते शिक्षा मंत्री ने मंच पर स्वीकारी बात,कांग्रेस अध्यक्ष ने किया प्रहार

मप्र में शासकीय स्कूलों की क्या स्थिति है किसी से छुपी नहीं है। यह बात उस वक्त और गंभीर हो जाती है जब प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री खुद इस बात को खुले मंच में स्वीकार करें। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा कि 500 शिक्षक स्कूल नहीं जाते हैं। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्कूल शिक्षा मंत्री पर करारा प्रहार किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करके कहा कि स्कूलों की क्या स्थिति है कितने शिक्षक स्कूल नही आते इस मामले की जानकारी शिक्षा मंत्री को है और उसके बाद भी कोई कार्रवाई करने के बजाय मंच पर महिमा मंडन कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के शासकीय स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं उसके बाद भी सरकार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नजर डाले तो रजिस्टर में शिक्षक हैं लेकिन स्कूल नहीं आते क्योंकि वो अपनी खेती किसानी का काम देखते हैं। यह हाल प्रदेश के हर जिले और हर गांव की स्कूलों में देखने को मिल जाएगी फिर भी सरकार जान कर अनजान बनी बैठी रहती है।
What's Your Reaction?






