540 जॉब फेयर के आयोजन में 61 हजार 114 आवेदकों को रोजगार ऑफर लेटर हुआ प्राप्त
रोजगार संचालनालय द्वारा पिछले एक वर्ष में प्रदेश भर में 540 जॉब फेयर का आयोजन किया गया, जिसमें 61 हजार 114 आवेदकों को रोजगार ऑफर लेटर प्राप्त हुआ। इसके अलावा कॅरियर कॉउंसलिंग योजनान्तर्गत 701 कॅरियर कॉउन्सलिंग सत्र आयोजित किए गए, जिससे 33 हजार 840 युवाओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर नवंबर 2024 से युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला, अप्रेन्टिसशिप मेला और स्व-रोजगार मेला का संयुक्त रूप से आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के माध्यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जो राज्य के युवाओं के लिए स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं। आगामी वर्षों में प्रत्येक माह प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिस मेले एक साथ आयोजित होंगे। यह पहल युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार दिलाने के साथ-साथ उन्हें स्व-रोजगार की दिशा में भी मार्गदर्शन करेगी।
What's Your Reaction?