एक ऐसे प्रधानमंत्री जिनके नोट पर सिग्नेचर थे,आधार-मनरेगा और पीएम आवास की दी थी सौगात
डॉ. मनमोहन सिंह एक महान अर्थशास्त्री होने के साथ दूरदर्शी ब्यक्तित्व के धनी नेता माने जाते थे| RBI के गवर्नर रहे उसके बाद उन्होने राजनीति में कदम रखा| डॉ. मनमोहन सिंह एक लौते प्रधानमंत्री थी जिनके नोट पर दस्तखत आज भी मिल जाएंगे| सिर्फ नोट ही नहीं उन्होने कुछ ऐसी योजनाएं शुरु की थी जो आद देश के गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है| आधार कार्ड हर ब्यक्ति की पहचान डॉ. मनमोहन सिंह ने ही बनवाया था| पीएम आवास योजना की शुरुआत डॉ. मनमोहन सिंह ने शुरु की थी| मनरेगा जैसी योजना शुरु की जिससे मजदूरों के काम मिल सके| इतना ही नहीं RTI जैसा कानून लेकर आए जिससे कोई भी शासकीय जानकारी ले सकता है| मनमोहन सिंह के दौर में ही दुनिया भर में आर्थिक मंदी का दौर आया लेकिन भारत की जनता को आर्थिक मंदी से कोई फर्क नहीं पड़ा था| क्योंकि मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री होने के साथ ही वो दुनिया के चुनिंद अर्थशास्त्री थे लिहाजा उन्होने ऐसे छोटे-छोटे उपाय अपनाए थे जिससे किसी भी गरीब की जेब में कोई फर्क नहीं पड़ा| पूरी दुनिया डॉ. मनमोहन सिंह से यह बात पूछ रही थी कि आपने ऐसा क्या कर रखा है कि भारत में आर्थिक मंदी नहीं दिख रही है|
What's Your Reaction?