विंध्य की जनता के लिए बड़ी सौगात,विधायक भगवानदास सबनानी की पहल पर मिली एक और ट्रेन

भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए भाजपा सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में एक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और उस समय के भाजपा उम्मीदवार जो अब विधायक हैं वो भी मौजूद थे। विंध्य की जनता ने अश्विनी वैष्णव से एक और ट्रेन चलाने की मांग की थी। विंध्य की उस मांग को अब अश्विनी वैष्णव ने पूरा कर दिया है। यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। भोपाल से शुक्रवार और रविवार को रात 10.30 बजे चलेगी। तो वहीं रीवा से शनिवार और सोमवार को रात 11 बजे ट्रेन चलेगी। विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि विंध्य की जनता भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में बड़ी संख्या में है लिहाजा तीज त्योहार में सभी का आना जाना रहता है और उन्हे रेवांचल में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता था जिसके कारण ट्रेन चलाने के लिए प्रयास किया गया और अब वह प्रयास सार्थक साबित हुआ है।
What's Your Reaction?






