नर्मदा किनारे बनाया जाएगा कच्चा मार्ग,अमरकंटक से होशंगाबाद तक बनेगी सड़क,नर्मदा की हुई मैपिंग

Aug 8, 2024 - 17:57
 0  70
नर्मदा किनारे बनाया जाएगा कच्चा मार्ग,अमरकंटक से होशंगाबाद तक बनेगी सड़क,नर्मदा की हुई मैपिंग

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नर्मदा किनारे मार्ग बनाने की तैयारी कर रहा है| इसके लिए बकायदा नर्मदा की मैपिंग भी कराई जा चुकी है| मामले की जानकारी देते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि मां नर्मदा की परिक्रमा लोग साल के 12 महीने करते हैं और अभी तक नर्मदा किनारे मार्ग नहीं होने के कारण उन्हे काफी कठिनाइयां होती हैं लिहाजा उन श्रद्धालुओं की समस्या को हल करने के लिए मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है| लेकिन मार्ग बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये की आवश्यकता है जिसके लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पास राशि नहीं है| हांलाकि मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह भी बताया कि अभी तक यह योजना सिर्फ उन तक और विभाग के अधिकारियों तक ही सीमित है लेकिन भविष्य में इसके लिए सरकार जरुर प्रयास करेगी| प्रहलाद पटेल का कहना है कि वो चाहते हैं कि कच्ची सड़क बनाई जाए और जहां पुल पुलिया की जरुरत है वो बनाई जाए जिससे नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए आसानी हो सके| इस प्रोजेक्ट को अमरकंटक से होशंगाबाद तक पूरा किया जाएगा| पंचायत मंत्री पटेल ने कहा कि नर्मदा किनारे लोगों की निजी जमीनें हैं इसी लिए पक्का मार्ग बनाना कठिन है| भविष्य में राम पथ गवन और श्री कृष्ण पाथेय की तर्ज पर अगर सरकार मार्ग बनाना चाहेगी तो फिर जमीन का अधिग्रहण कर मार्ग को सही किया जाएगा फिलहाल कच्चा मार्ग बना कर लोगों को रास्ता देने की तैयारी है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow