मेहमानों से पहले PWD के भ्रष्टाचार पर चढ़ाई जा रही काले मक्खन की परत

मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हो रहा है। उसके पहले राजधानी की सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि जिन सड़कों की महज महीने भर पहले PWD विभाग की तरफ से पेंचवर्क किया गया था उन्ही सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर की जा रही है। शहर की हर उस सड़क को चिन्हित कर डामरी करण किया जा रहा है जहां से विदेशी मेहमान गुजरने वाले हैं। सड़क की मरम्मत के लाए 20 करोड़ से ज्यादा की राशि भी मंजूर की गई है। अब सवाल इस बात का उठता है कि जिन सड़कों को महज महीने भर पहले सुधारा गया था उन सड़कों का ग्लोलबल इन्वेस्टर समिट के लिए फिर सुधार किया जा रहा है। क्या इन सड़कों का सुधार सिर्फ 24 और 25 फरवरी के लिए किया जा रहा है। सीएम यादव प्रदेश के विकास के लिए इन्वेस्टर समिट जैसे आयोजनों पर पूरा जोर लगा रहे हैं और लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार की इमारत पर डामर का मक्खन लगाने में ब्यस्त है तभी तो महीने भर में ही सड़कें उखड़ चुकी हैं। दो दिन पहले भीमराव अंबेडकर बृज में भ्रष्टाचार की खबर मिलने पर अधिकारी को निलंबित किया गया था। डामरीकरण के बाद अन्य सड़कों की टेस्टिंग भी ही करते हैं ऐसे इंजीनियरों पर विभाग की कार्रवाई कब होगी।
What's Your Reaction?






