भ्रष्टाचार की डामर से बनी सड़कों के बारिश में बहने के लिए एक महीने चला पेंचवर्क अभियान,फिर बही सड़कें
महज कुछ महीनों पहले बनी एमपी की सैकड़ों सड़कें बह गई जिसको फिर सुधारने के लिए मध्यप्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के उद्देश्य से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया और PWD विभाग द्वारा 7 से 22 अगस्त तक एक वृहद् पेंचवर्क अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सभी विभागीय इंजीनियरों को जिम्मेदारी सौंपी गई और प्रदेशभर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया गया एवं मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूरा कराया गया। सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए विधानसभा में लोकपथ एप भी लांच किया गया जिसमें अब तक 2762 शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन शिकायतों में 2699 शिकायतों का निराकरण करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन हकीकत ठीक इसके विपरीत ही दिखाई पड़ रही है। भोपाल में ही नजर डालें तो सभी सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते हैं कहीं भी प्लेन सड़क देखने को नहीं मिल रही है और इंजीनियरों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर PWD मंत्री राकेश सिंह खुद की पीठ थपथपाते हुए नजर आ रहे हैं।
What's Your Reaction?