बुंदेलखंड के बाद विंध्य भाजपा में दो फाड़,बीजेपी विधायक रीती पाठक ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को मंच से घेरा,फिर सीएम से की शिकायत

Jan 21, 2025 - 10:31
 0  81
बुंदेलखंड के बाद विंध्य भाजपा में दो फाड़,बीजेपी विधायक रीती पाठक ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को मंच से घेरा,फिर सीएम से की शिकायत

बुंदेलखंड के बाद अब बिंध्य में भी भाजपा की आंतरिक राजनीति सतह पर आ गई है| दरअसल स्थानीय बीजेपी विधायक रीति पाठक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पर मंच से सवाल उठा दिया। रीति पाठक ने जिला अस्पताल के विकास के लिए जारी 7 करोड़ रुपये की राशि के उपयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह धनराशि गायब हो गई है। कई बार पत्र लिखा गया,लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार को सीधी विधायक ने सीएम मोहन यादव से भी मुलाकात की Mukhbirmp.com  को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक ने पूरे मामले की जानकारी सीएम यादव को दी है। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सीधी विधायक का वीडियो शेयर कर प्रदेश की मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की। बीजेपी विधायक रीति पाठक ने रविवार को एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। रीति पाठक ने कहा कि जिला अस्पताल के विकास के लिए 7 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी, लेकिन यह पैसा कहां खर्च हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने स्वास्थ्य विभाग और डिप्टी सीएम को 6-7 बार पत्र लिखा, लेकिन उसका उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। महिला विधायक ने दावा किया कि ‘यह राशि उन्होंने विधायक मद से जारी किया था।’ दरअसल रीति पाठक सीधी से आती हैं और उस क्षेत्र के विकास में जिस प्रकार से गति आनी चाहिए थी उस हिसाब से नहीं आई| वहीं माना यह भी जाता है कि रीती पाठक को मंत्री बनाया जा रहा था लेकिन राजेन्द्र शुक्ला के डिप्टी सीएम बनने के कारण ही मंत्री पद से उनका पत्ता कट गया जिसके कारण दोनों नेताओं के बीच अदावत का दौर जारी है|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow