सफल पारी खेलने के बाद सबकुछ ऑल इज वेल है,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात,संगठनात्मक गतिविधियों पर हुई चर्चा
मध्यप्रदेश भाजपा में इस वक्त क्या सबकुछ ऑल इज वेल है......दरअसल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच हुई बैठक और दोनों की तस्वीर से तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सियासत के दो महारथियों के बीच हुई चर्चा में सबकुछ ऑल इज वेल है| दरअसल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल विधानसभा चुनाव के पहले ही खत्म हो चुका था लेकिन चुनाव के कारण और उनकी संगठनात्मक दक्षता को देखते हुए पार्टी ने चुनाव तक उन्हे बनाए रखने का फैसला किया था| केन्द्रीय नेतृत्व के फैसले को वीडी शर्मा ने सार्थक करते हुए न सिर्फ विधानसभा के चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज की बल्कि लोकसभा चुनाव में पहली बार मध्यप्रदेश में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया| इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ही रहे और उन्होने जिस प्रकार से बूथों को मजबूत किया उसी का नतीजा था कि भाजपा ने इतनी बड़ी जीत हासिल की लेकिन अब वक्त बदलाव का है| भाजपा के संबिधान के मुताबिक तीन साल से अधिक का कार्यकाल नहीं होता है और वीडी शर्मा को साढ़े चार साल अध्यक्ष बने हो चुके हैं| इस बात में कोई सक नहीं कि उनका कार्यकाल सफलताओं वाला रहा है जिसे भाजपा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा लेकिन अब बदलाव के दौर में चर्चा चल रही है कि अध्यक्ष बदला जाएगा और जब अध्यक्ष बदलेगा तो अगला अध्यक्ष कौन होगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है| माना जा रहा है कि जो भी अध्यक्ष होगा उसमें वर्तमान अध्यक्ष की सलाह जरुर ली जाएगी| शनिवार को जब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तो दोनों के चेहरे का हाव भाव यही बता रहा है कि सबकुछ ऑल इज वेल है| आप तीन विधानसभा सीटों के चुनाव की जिम्मेदारी भी संभालिए उसके बाद देखा जाएगा|
What's Your Reaction?