बुंदनी- विजयपुर उप चुनाव में मिली हार के बाद जीतू पटवारी का जाना तय,उम्मीदवार घोषित करने की नहीं जुटा पा रहे हिम्मत
विजयपुर और बुंदनी में उपचुनाव होना है लेकिन अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं| भाजपा की बात करें तो विजयपुर से रामनिवास रावत का सिंगल नाम है लेकिन जिस प्रकार से बुंदनी का पेंच फंसा है वो भाजपा के लिए समस्या का सबब बना हुआ है| दरअसल बुंदनी विधानसभा सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की पारंपरिक सीट मानी जाती है और इस बार भी माना जा रहा है कि उन्हे के इच्छा अनुसार उम्मीदवार तय किया जाएगा लेकिन वो अपने बेटे कार्तिकेय को बुंदनी से चुनाव लड़ाना चाहते हैं| पार्टी सूत्रों की मानें तो चुनाव समिति की बैठक में कार्तिकेय के नाम पर सभी नेताओं ने मुहर भी लगाई है लेकिन अंतिम फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को करना है| वहीं कांग्रेस पार्टी अब भी लगातार विजयपुर और बुंदनी को लेकर मंथन कर रही है| दोनो ही सीटों पर कांग्रेस के पास उम्मीदवारों का अकाल है| कांग्रेस को जिताऊ उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं जिसके कारण कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर पाने में लेट लतीफी कर रही है| दरअसल जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ा है यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष खुद उम्मीदवार चयन में देरी कर रहे हैं| क्योंकि य चुनाव कांग्रेस हारी तो जीतू पटवारी की छुट्टी भी तय मानी जा रही है|
What's Your Reaction?