अमरवाड़ा सीट जीत कर बीजेपी ने बताया ‘तुमसे न हो पाएगा’ बुंदली,विजयपुर और बीना की चुनौती,कांग्रेस ने तैयारी की तेज
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अमरवाड़ा विधानसभा सीट के उप चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस पार्टी तीन सीटों में होने वाले उप चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है| आने वाले समय में बुंदनी,विजयपुर और बीना सीट पर उप चुनाव होना है जिसके लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है| कांग्रेस की तरफ से तीनों सीटों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं जिसके तहत विजयपुर में डॉ. गोविंद सिंह चुनावी कमान संभालेंगे तो बुंदनी में जयवर्धन सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं बीना में लखन घनघोरिया चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देते नजर आएंगे| अब सवाल इस बात का उठता है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से उप चुनाव की तैयारियां तो पूरी ताकत के साथ की जाती हैं लेकिन उन तैयारियों का नतीजा सिफर ही निकलता है| जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने अमरवाड़ा में फतह हासिल की उसकी उम्मीद कांग्रेस पार्टी ने कभी नहीं की होगी| जिस वक्त T20 मैच की तरह नजीते इधर से उधर हो रहे थे उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने यह समझ लिया था कि जीत तो तय है लेकिन आखिरी मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर यह बता दिया कि तुमसे न हो पाएगा| दरअसल बीजेपी की तरफ से बूथ प्रबंधन इतना मजबूत है कि उसको भेद पाना कांग्रेस के लिए मुस्किल हो रहा है| हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी काफी मेहनत करती है और उसी का नतीजा है कि कांग्रेस पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है|
What's Your Reaction?