रामनिवास रावत को विभाग देने पर बनी सहमति,किसी एक मंत्री के विभाग में होगी कटौती,मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की भी होगी घोषणा

कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत को जल्द ही विभाग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है| दिल्ली दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इस मामले में सहमति बना ली है| बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास भी कई विभाग हैं जिसमें एक विभाग रामनिवास रावत के पास जाएगा तो वहीं किसी एक मंत्री के विभाग में भी कटौती की जाएगी जिसको लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फ्री हैंड कर दिया है| वहीं अभी तक मंत्रियों को प्रभार वाले जिले भी नहीं दिए गए हैं जिसको लेकर सीएम और केन्द्रीय गृह मंत्री के बीच काफी देर तक विचार मंथन किया गया है और अंत में लिष्ट को फाइनल कर लिया गया है| माना जा रहा है कि पहले रामनिवास रावत के विभाग की घोषणा की जाएगी और फिर उसके तुरंत बाद मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों की भी घोषणां कर दी जाएगी| एक बात और निकल कर सामने आई है कि मंत्रियों को इस बार प्रभार वाले जिले उनके गृह जिले के आसपास वाले ही दिए जाएंगे जिससे वो अपनी विधानसभा के साथ प्रभार वाले जिलों में भी समय दे पाएं| नई योजना के तहत हर प्रभारी मंत्री को अपने प्रभार वाले जिलों में हर महीने चार से पांच दौरे करने होंगे जिसके चलते उन्हे अपने गृह जिले के आसपास का ही प्रभारी बनाए जाने की रणनीति तैयार की गई है|
What's Your Reaction?






