प्रदेश के सभी जिलों को जल्द मिलेंगे प्रभारी मंत्री,तबादलों से हटेगा प्रतिबंध,प्रभारी मंत्रियों की अनुसंशा पर होंगे तबादले

Jul 17, 2024 - 08:18
 0  74
प्रदेश के सभी जिलों को जल्द मिलेंगे प्रभारी मंत्री,तबादलों से हटेगा प्रतिबंध,प्रभारी मंत्रियों की अनुसंशा पर होंगे तबादले

शासकीय कर्मचारियों के तबादलों से प्रतिबंध हटाने के लिए राज्य सरकार को प्रभारी मंत्रियों की जल्द नियुक्ति करनी है| पता चला है कि प्रभारी मंत्रियों की सूची तैयार हो चुकी है जिसमें सीएम यादव की अंतिम मुहर लगना बांकी है| मंत्रालय में मौजूद मुखबिरों का कहना है कि जैसे ही प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी होगी उसके तुरंत बाद तबादलों से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा| कुछ समय पहले सीएम यादव ने कहा भी था कि 15 अगस्त से पहले प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी जाएगी| खबर है कि जो बड़े मंत्री हैं उन्हे बड़े जिलों का प्रभार दिया जाएगा,तो कुछ मंत्रियों के पास एक से ज्यादा जिलों का प्रभार रहेगा| पता यह भी चला है कि वरिष्ठ मंत्रियों को राजधानी सहित सूबे के चार बड़े जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी| जिससे वो अपना पूरा फोकस विकास पर रख सकें| Mukhbirmp.com को मिली जानकारी के अनुसार कैलाश विजयवर्गीय को भोपाल की जिम्मेदारी मिल सकती है तो वहीं प्रहलाद पटेल को इंदौर का प्रभारी बनाया जा सकता है,राकेश सिंह के पास नर्मदापुरम,तुलसी सिलावट को ग्वालियर और विश्वास सारंग के पास सागर और विदिशा का प्रभार जा सकता है| राव उदयप्रताप सिंह मुरैना,कटनी या सतना के प्रभारी मंत्री बनाए जा सकते हैं| हांलाकि यह खबर सूत्रों के हवाले से है जिसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एक बात जरुर निकल कर सामने आई है कि इस बार प्रभारी मंत्रियों को पावरफुल बनाया जाएगा जिससे वो किसी भी प्रकार का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र रह सकें|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow