प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र खोलने की घोषणा,अच्छे बीज सहित मिट्टी परीक्षण की होगी ब्यवस्था

मप्र में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोफणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना की जाएगी। सोयाबीन की फसल के साथ ज्वार, बाजरा, मक्का की फसलों को भी प्रोत्साहित किया जाए। किसानों को पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के द्वारा खाद, बीज, कृषि उपकरण, मिट्टी परीक्षण के साथ विभिन्न प्रकार की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता ने 4 करोड़ 27 लाख के लाभांश का चेक भेंट किया। बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






