मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति,विजय यादव बनाए गए सूचना आयुक्त

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को चयन समिति की बैठक हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतियां उईके एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल हुए। चयन समिति द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) का चयन किया गया। साथ ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), वंदना गांधी (समाजसेवी) एवंओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) चयनित किये गये। गौरतलब है कि यह पद लंबे समय से खाली था जिसके कारण शिकायतों का निराकरण भी नहीं हो पा रहा था। सीएम यादव पर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर काफी दबाव था आखिरकार उन्होने सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर दी है।
What's Your Reaction?






