पीएम मोदी के जाते ही दो डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह पहुंचे जयपुर आखिर क्या है माजरा

भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इस मीट का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया है। दिलचश्प बात यह है कि इस मीट के शुभारंभ में दोनों डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला,जगदीश देवड़ा,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी महेन्द्र सिंह और सुरेश पचौरी पीएम मोदी की मौजूदगी में रहे। जैसे ही पीएम मोदी भोपाल से रवाना हुए तो इन सभी नेताओं ने जयपुर के लिए उड़ान भर दी। सभी नेताओं की राजस्थान के सीएम के साथ फोटो भी वायरल हो रही है। जिस प्रकार से इन सभी नेताओं ने जयपुर के लिए उड़ान भरी है वो किसी के गले से नहीं उतर रहा है। दरअसल एमपी में सबसे बड़े ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया है। पीएम मोदी के आगमन पर सभी नेता मौजूद रहे सभी ने एकजुटता का परिचय दिया और ऐसा क्या हुआ कि पीएम के जाते ही सारे नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शाम को सीएम यादव अकेली इन्वेस्टर मीट में मेहमानों के साथ दिखे। प्रदेश अध्यक्ष के बदलने की भी कवायद है। हांलाकि यह मसला राजस्थान में भी नहीं हल होगा लेकिन जिस प्रकार से राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष को रिपीट किया गया है तो वहां से कुछ लाइन जरुर बनती है। फिलहाल इन तस्वीरों के बाद कयासों का दौर तेज है। राजनीतिक पंडित इस बात का पता लगाने में जुट गए हैं कि इन्वेस्टर मीट के बीच सारे नेता जयपुर में क्या कर रहे हैं आखिर इनके बीच कौन सी खिचड़ी पक रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के कुछ नेता ये दावा कर रहे हैं कि ये सभी नेता जयपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
What's Your Reaction?






