देश के पांच राज्यों में आज से चुनाव आचार संहिता लागू,एमपी में 17 नवंबर को होगा मतदान
देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज से आदर्श आचार संहिता लागू (model code of conduct) हो गई है (assembly elections)। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान को पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा (MP Elections)। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान आयोजित किया जाएगा,पहला चरण 7 नवंबर और फिर दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा,मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे। मतों की गणना तीन दिसंबर को की जाएगी। मतदान की तारीखों का ऐलान होते ही भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोकते हुए चुनाव में दो-दो हाथ का ऐलान करते हुए शपथ की तारीखों का ऐलान तक कर दिया है।
What's Your Reaction?