भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को किया पास

देश की सियासत में इस वक्त जातिगत जनगणना का मुद्दा जम कर गर्माया हुआ है (caste census)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिस राज्य में जाते हैं वहां पर भाजपा के ऊपर करारा प्रहार करते हैं और कहते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी जिससे सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी अभी तक नहीं पड़ रही थी लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अलग-अलग राज्यों में जातिगत आरक्षण को लेकर दावे और वादे किए तो फिर भाजपा को लगा कि यह मुद्दा कहीं उसके गले की फांस न बन जाए। लिहाजा आनन फानन में भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक (bjp meeting) आयोजित कर जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को पास किया गया। यानि अब निकट भविष्य में भारतीय जनता पार्टी भी जातिगत जनगणना की बात मंच पर करती नजर आएगी। अब मुकाबला जोरों का होगा। क्योंकि भाजपा का नारा है कि भाजपा जो कहती है वो करती है और वहीं कांग्रेस पार्टी हर बात की गारंटी देती है। चुनाव बाद पता चलेगा कि भाजपा का वादा पूरा होगा या फिर कांग्रेस की गारंटी।

Oct 9, 2023 - 16:01
 0  76
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को किया पास
BJP Meeting

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow