भाजपा विधायक दल की कार्यकारिणी हुई गठित,कई नेताओं को मिला स्थान,मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाले नेता कार्यकारिणी में शामिल

मोहन सरकार के करीब आठ महीने बाद भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। कार्यकारिणी में कुल नौ पदाधिकारी और 16 सदस्य बनाए गए हैं। विधायक दल की कार्यकारिणी में दल के नेता मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बने हैं तो आदिवासी विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को उप नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक बनाया गया है। इसी तरह, विधायक शैलेंद्र जैन को महामंत्री, रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा को सचेतक, अनुसूचित जाति वर्ग से विधायक हरिशंकर खटीक और संजय सत्येंद्र पाठक मंत्री बनाए गए हैं, वहीं हेमंत विजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। कार्यकारिणी में विधायक गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, नागेंद्र सिंह नागोद, जयसिंह मरावी (अजजा), मीना सिंह(अजजा), डा. सीतासरन शर्मा, भूपेंद्र सिंह, अजय विश्नोई, ओमप्रकाश सखलेचा, डा. राजेंद्र पांडेय, दिव्यराज सिंह, उमाकांत शर्मा, मंजू राजेंद्र दादू (अजजा), रमेश प्रसाद खटीक(अजा), जगन्नाथ रघुवंशी और अमरीश शर्मा सदस्य बनाए गए हैं। कार्यकारिणी में चार आदिवासी विधायक और दो अनुसूचित जाति वर्ग के विधायक को जगह दी गई है। कार्यकारिणी को देख कर यह साफ नजर आ रहा है कि जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है उन्हे इस सूची में शामिल किया गया है| कुल मिला कर सीएम मोहन यादव ने डैमेज कंट्रोल करने का पूरा प्रयास किया है|
What's Your Reaction?






