बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय का प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर करारा प्रहार,पूछा किस कृत्य से लगा आघात

Apr 9, 2025 - 09:49
 0  220
बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय का प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर करारा प्रहार,पूछा किस कृत्य से लगा आघात

बीजेपी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नेता अपने-अपने रास्ते खुद तय कर रहे हैं पार्टी के गाइडलाइन की किसी नेता को परवाह नहीं है। ताजा मामला बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय का है जिन्हे भाजपा की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद बीजेपी विधायक ने उल्टे सवाल कर पार्टी को हैरान और परेशान कर दिया है। दरअसल विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी के आलोट से विधायक चिंतामणि मालवीय ने कुंभ के नाम पर किसानों की जमीन हथियाने का आरोप लगाते हुए सदन में सरकार से सवाल किया था। इस सवाल के बाद चिंतामणि मालवीय को संगठन की ओर से नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया था। नोटिस जारी होने के बाद बीजेपी विधायक ने उन पर लगे सभी आरोपों को अस्वीकार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछा है कि उनके कौन से कृत्य और वक्तव्य से पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। नोटिस में किसी वक्तव्य के बारे में स्पष्टता नहीं है। चिंतामणि मालवीय ने लिखा है कि वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और उन्हे अपने दायित्व और कर्तव्यों का बोध है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई वक्तव्य या कृत्य नहीं किया है जिससे पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचे। विधानसभा में कॉलोनाइजर्स की भूमिका का मुद्दा उठाने के बाद चिंतामणि मालवीय को 23 मार्च को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow