पुलिस के कदमों पर बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल,कहा मेरी जान ले लीजिए

मऊगंज में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां भाजपा विधायक पुलिस के सामने दंडवत होकर कहते हैं कि मेरी जान ले लीजिए। भाजपा विधायक की इस प्रकार की हरकत देख कर पुलिस के अधिकारी भी अबाक रह गए। दरअसल इन विधायक का नाम प्रदीप पटेल है जो अक्शस अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं इन पर गीता और रामायण जैसे महाकाब्य के अपमान का भी आरोप लग चुका है। भाजपा विधायक अचानक मऊगंज स्थित पुलिस अधिकारी के चेंबर पहुंचे और पुलिस अधिकारी से ये कहते हुए उनके पैरों पर दंडवत हो गए कि आप मेरी जान ले लीजिए। पुलिस के अधिकारी पहले तो विधायक की हरकत पर अबाक रह गए,जब तक पुलिस अधिकारी विधायक जी से कुछ पूछते तब तक वो अपने समर्थकों के साथ पुलिस कार्यालय से निकल चुके थे। लेकिन विधायक के पुलिस के सामने दंडवत होने का वीडियो जमकर वायरल हो गया। कांग्रेस इसे सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ कर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता इस हरकत को लेकर हैरान और परेशान हैं कि विधायक को ऐसा क्या हो गया कि उन्हे पुलिस के कदमों में दंडवत होना पड़ा |
What's Your Reaction?






