रीवा में बीजेपी विधायक के चेहरे पर 'पोता सफेदा' बीजेपी विधायक की करतूत,सीएम की बैठक का मामला

भाजपा विधायकों में आपसी खींचतान लगातार जारी है। कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को लेकर अब बीजेपी के अंदर की अंतर्कलह बाहर आने लही है। सागर के बाद अब रीवा में भी ऐसा ही सियासी मामला सामने आया है जहां एक विधायक ने दूसरे विधायक को की फोटो के साथ अजीबो गरीब हर्कत की है। जिसे देख सब हैरान हैं। दरअअल मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया से एक तस्वीर साझा की है। जिसमें उन्होंने त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद रंग से कलर कर दिया है। फोटो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है।दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की रात रीवा एयरपोर्ट अल्प प्रवास पर पहुंचे थे। जहां बैठक के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, विधायक सिद्धार्थ तिवारी और विधायक नरेंद्र प्रजापति पहुंचे थे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने एयरपोर्ट पर ही बैठक ली थी। जिसमें डिप्टी सीएम सहित अन्य विधायक भी शामिल थे। बैठक के बाद सोशल मीडिया पर विधायक नरेंद्र प्रजापति के फेसबुक अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की गई थी। जिसमें त्योंथर से विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेद रंग लगा दी गई थी। फोटो वायरल होते ही विंध्य बीजेपी कई खेमों में बंट गई है। बीजेपी विधायक नरेंद्र प्रजापति ने सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी ने फोटो सेंड किया। जिसके बाद मैंने अपनी आईडी में पोस्ट कर दिया है। अब उस फोटो को मैं एडिट और डिलीट नहीं कर सकता हूं। जो चल रहा है, वो चल रहा। बगले में ही सिद्धार्थ तिवारी बैठे थे। वो कब आए मैं देख नहीं पाया। मैं स्क्रीन पर देख रहा था। गौरतलब है कि ठीक सागर की तर्ज पर ही रीवा में भी कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं और मूल भाजपा नेताओं के बीच काफी खींचतान चल रही है। जिस प्रकार से सिद्धार्थ तिवारी बीजेपी आए उसके बाद तिवारी समर्थकों का तांडव रीवा में फिर दिखने लगा है। श्रीनिवास तिवारी के समय जो कांग्रेस कार्यकर्ता रीवा में अति किया करते थे वो श्रीनिवास तिवारी का स्वर्गवास होने के बाद असहाय सा महसूस कर रहे थे। भाजपा में आने के बाद श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी विधायक बने जिसके बाद पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिल चुकी है। वो सभी सिद्धार्थ का दामन थाम कर भाजपा में आ चुके हैं। लिहाजा उन्होने (दादा) के समय वाली अपनी हर्कतें फिर शुरु कर दी है और उनकी हर्कत भाजपा के मूल कार्यकर्ताओं को रास नहीं आ रही है लिहाजा उनमें खासी नारागी है। जिसके चलते वो अपनी नाराजगी अलग-अलग तरीके से दर्शाते रहते हैं और उसी की बानगी इस तस्वीर में देखने को मिल रही है।
What's Your Reaction?






