डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिले बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा,चांदनी रात और कड़कड़ाती ठंड में बढ़ी सियासी सिहरन
बीजेपी में मंडल अध्यक्षों का चुनाव आखिरी दौर में है। इसके बाद जिला अध्ययक्ष और फिर प्रदेश अध्यक्ष का फैसला होना है। इस वक्त हर ब्यक्ति की जुवां पर एक ही सवाल है कि अगला बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। इस बीच कड़कड़ाती ठंड के बीच जब प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अचानक पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे तो प्रदेश में सियासी सिहरन और तेज हो गई। एक ओर प्रदेश की मोहन सरकार एक वर्ष पूरे होने पर जनकल्याण पर्व मना रही है तो दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जिस प्रकार से कयासों का दौर पूरे शाबाब पर है उसी बीच वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात सियासत में सिहरन पैदा कर रही है। मामला गुरुवार रात साढ़े सात बजे का है जब बीजेपी अध्यक्ष डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेता बंद कमरे में काफी देर तक बात करते रहे। बाहर एक दूसरे का हाथ पकड़े निकले और दोनों नेताओं के होठों पर एक ऐसी मुस्कान खिल रही थी जिससे यह समझ आ रहा था कि प्रदेश में कोई बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल होने वाली है। इस बात में कोई सक नहीं कि बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बदला जाना तय लग रहा है। और ऐसी स्थिति में ग्वालियर-चंबल के दो बड़े नेताओं की मुलाकात रात के अंधेरे में और कड़कड़ाती ठंड में होती है इसका मतलब साफ है कि प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी में रायशुमारी का दौर तेज है।
What's Your Reaction?