बुंधनी और विजयपुर में भाजपा और कांग्रेस आज करेंगी 'दो-दो' हाथ,विजयपुर में है ज्यादा फोकस

मध्यप्रदेश की दो सीटें बुधनी और विजयपुर विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। इन दोनों सीटों पर कुल 5.22 लाख मतदाता हैं, जो दो नए विधायकों को चुनेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीट छोड़े जाने के बाद बुधनी में भी उपचुनाव हो रहा है। जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच हैं। विजयपुर की बात करें तो बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आमने-सामने हैं।मतदान के लिए मंगलवार सुबह ही मतदान दल पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए थे। बता दें कि 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर सीट पर कांग्रेस में रहे रामनिवास रावत जीते थे, लोकसभा चुनाव के दौरान वे बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद इस सीट पर फिर चुनाव हो रहे हैं। विजयपुर विधानसभा सीट में दोनों राजनीतिक दलों की ज्यादा नजर है। यही कारण है कि कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आज श्योपुर में रहेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सुबह पहुंच चुके हैं। दिनभर विजयपुर में हो रही गतिविधि पर नजर रखेंगे। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी वहीं मौजूद रहेंगे वो भी कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर बातचीत करेंगे।
What's Your Reaction?






