दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का भाजपा ने किया ऐलान,रेखा गुप्ता होंगी सीएम

देश की राजधानी का अगला मुखिया कौन होगा इस बात को देश का हर इंसान जानना चाहता था। मतगणना के दिन से एक-एक भाजपा नेता की कुंडली राजनीतिक पंडित खंगालते रहे। विधायक दल की बैठक से चंद मिनट पहले भाजपा का हर विधायक और सांसद यही कह रहा था कि केन्द्रीय नेत्रृत्व जिस नेता का नाम लेगा वही सर्वमान्य नेता होगा। हर सीनियर नेता दिल में यही उम्मीद लेकर विधायक दल की बैठक में जा रहा था कि शायद उसी के नाम की लाटरी लगेगी। लेकिन जिस प्रकार से मुख्यमंत्री का नाम आया उससे न सिर्फ देश की जनता हैरान रह गई बल्कि भाजपा के नेता खुद भी सोच में डूब गए। रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा होते ही बैठक में पहले सन्ना छा गया और फिर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। 27 साल पहले भाजपा ने सुष्मा स्वराज को भी सीएम बनाया था। दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता।
What's Your Reaction?






