बुंधनी-विजयपुर के दंगल में आज उतरेंगे भाजपा के उम्मीदवार,वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में दर्ज करेंगे नामांकन,सीएम करेंगे रोड-शो

बुंधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में आज भाजपा के उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करके चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे | विजयपुर में प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत नामांकन भरेंगे तो वहीं बुंधनी में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव अपना नामांकन भर कर चुनाव का आगाज करने जा रहे हैं| दोनों ही सीटों पर नामांकन के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे| गौरतलब है कि विजयपुर में साल 2023 के विधानसभा चुनाव में रामनिवास रावत से भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था बाद में लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था जिसके कारण विजयपुर सीट में उप चुनाव हो रहा है और भाजपा की तरफ से रामनिवास रावत को ही उम्मीदवार बनाया गया है| वहीं बुंधनी की बात करें तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह सीट मानी जाती है जहां से लड़ कर वो हमेशा विजय हासिल करते रहे हैं लेकिन पूर्व सीएम शिवराज के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण यह सीट खाली हुई थी| अब बुंधनी से इस सीट पर पूर्व सीएम के करीबी कहे जाने वाले रमाकांत भार्गव को मौका दिया गया है क्योंकि नर्मदापुरम से लोकसभा में उनका टिकट काट दिया गया था लिहाजा भाजपा ने अब विधानसभा में रमाकांत भार्गव की वापसी करा कर उनके राजनीतिक जीवन का पुनर्वास कराने की कोशिश की है| दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने भी मजबूत प्रत्याशी उतार कर चुनाव को दिलचस्प बनाने का प्रयास किया है| विजयपुर से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारा है जो आदिवासी वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और एक मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं तो वहीं बुंधनी से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है जो ओबीसी वर्ग से आते हैं और बुंधनी किरार बाहुल सीट मानी जाती है यही कारण है कि अब बुंधनी में ब्राह्मण और ओवीसी वर्ग के बीच अस्तित्व की लड़ाई होने जा रही है| माना यही जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर जोरदार लड़ाई देखने को मिलेगी|
What's Your Reaction?






