भाजापा में दावेदारों की पथराई आंखें,वैवाहिक कार्यक्रमों ने रोकी भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची,सिंधिया शिवराज ने वीडी शर्मा से मुलाकात कर की चर्चा

मध्य प्रदेश भाजपा में जिला अध्यक्षों की सूची का इंतजार दिसंबर 2024 से किया जा रहा है| रोजाना यही अपडेट आता रहा कि आज सूची जारी होगी| यही कहते हुए साल 2024 बीत गया लेकिन जिला अध्यक्षों की सूची का इंतजार बढ़ता गया| कभी किसी जिले में पेंच फंसा तो कभी किसी जिले में| कभी भाजपा माइक्रोमैनेजमेंट के चलते देरी करती रही तो कभी क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधने में जुटी रही| दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह भी सूची के आड़े आती रही| कुल मिला कर भाजपा में जिला अध्यक्ष पद का समपना देखने वाले दावेदारों की रातें जाग-जाग कर बीतती रही और अब तो हाल यह है कि दावेदारों की आंखे भी पथरा गई हैं सूची का इंतजार करते-करते| दावेदार सूची का इंतजार कर रहे हैं और दूसरी तरफ पार्टी के वरिष्ठ नेता शादियों में ब्यस्त हैं| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के भतीजे की भी शादी हो रही है| शनिवार को न्योते का दिन भी चलता रहा| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर बेटे की शादी का कार्ड देने पहुंचे जहां उन्होने जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर भी चर्चा की| दूसरी तरफ सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा थी ज्योतिरादित्य सिंधिया की देर रात हुई बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात| दोनो ही नेता ग्वालियर-चंबल से आते हैं और दोनो का पार्टी में बड़ा कद है| लगातार खबरें आती रही हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूची को लेकर काफी विवाद खड़ा कर रखा है| हकीकत तो यही है कि जिला अध्यक्षों की सूची तैयार है बस उसको सार्वजनिक करना बांकी है| शादियों के कारण पार्टी के वरिष्ठ नेता जोखिम उठाने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं| हांलाकि खबर यह भी है कि सूची कभी भी सही समय देख कर जारी की जा सकती है इस बीच पार्टी लगातार डैमेज कंट्रोल में भी लगी है ताकि सूची जारी होने के बाद किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बन पाए| सूची में उन नेताओं के लिए अच्छी खबर है जिनके कार्यकाल के तीन साल पूरे नहीं हुए हैं मतलब जिन जिलों के अध्यक्षों का कार्यकाल तीन साल का नहीं हुआ है वहां पर भाजपा उन्ही जिला अध्यक्षों को रिपीट करने वाली है|
What's Your Reaction?






