जीतू पटवारी के आरोप से बैकफुट पर भाजपा सरकार,मंत्री सारंग ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर पटवारी के बयान को बताया निराधार
मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि साल भर में प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है| कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भाजपा सरकार बैकफुट पर आई औऱ आनन-फानन में मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि एक साल में प्रदेश की मोहन सरकार ने विकास के नए आयाम रचे हैं| मंत्री सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी खुद की राजनीति जिंदा रखने के लिए राज्य सरकार पर गलत आरोप लगा रहे हैं| विश्वास सारंग ने कहा कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार में हर महीने कर्ज लिया गया लेकिन प्रदेश की मोहन सरकार जो भी कर्ज ले रही है उसमें प्रदेश का विकास हो रहा है| मंत्री विश्वास सारंग यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि कांग्रेस जब सरकार पर आरोप सिद्ध करने में नाकाम साबित होती है तो वो झूठ और फरेव का सहारा लेना शुरु कर देती है और वही काम अब कांग्रेस पार्टी के नेता कर रहे हैं| मंत्री सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी ने जो भी साक्ष्य सामने रखे हैं वो गलत हैं उनमें कोई दम नहीं था सिर्फ जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया गया है लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ को समझती है और समय-समय पर जवाब भी देती है| मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि जीतू पटवारी ने कहा है कि एक साल में सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है जो बिलकुल गलत है प्रदेश सरकार ने साल भर में सिर्फ 25 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज लिया है जिसमें तेजी से विकास किया गया है| मंत्री सारंग ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने वचन पत्र में 456 संकल्प लिया था जिसमें 310 पर सरकार काम कर रही है और कोई भी वचन पत्र पांच साल के लिए होता है एक साल के लिए नहीं|जिस प्रकार से कांग्रेस के आरोप पर प्रदेश सरकार की तरफ से मंत्री सारंग को प्रेसवार्ता आयोजित कर सफाई देनी पड़ी उससे यह स्पष्ट है कि कुछ तो है जिस पर जनता की नजर नहीं पड़ रही है|फिलहाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि 16 दिसंबर से शुरु हो रहे विधानसभा के सत्र में कांग्रेस पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी और सरकार के घोटालों से लेकर उसकी नाकामियों को जनता के सामने लाने का प्रयास करेगी|
What's Your Reaction?