संविदा स्वास्थ कर्मियों के साथ 'भाजपा सरकार का धोखा' न पेंशन न ग्रेच्युटी हर साल होगा अप्रेजल

मप्र के संविदा स्वास्थ कर्मचारियों के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा धोखा दिया है। तत्कालीन शिवराज सरकार में संविदा स्वास्थ कर्मियों को नियमित करने का आदेश दिया गया था। जिसके तहत नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर वेतन,और अन्य सुविधाओं सहित पेंशन और ग्रेच्युटी देने का फैसला लिया गया था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संविदा स्वास्थ कर्मियों की महा पंचायत बुला कर संविदा कर्मियों से वादा किया था कि अब आपको नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधा दी जाएगी। साथ में ये भी कहा था कि आपको हर साल अप्रेजल की स्थिति से नहीं गुजरना पड़ेगा। लेकिन अब एनआरएचएम संविदा नीति 2025 घोषित करते हुए शिवराज सरकार में लिए गए फैसले को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का फैसला लिया गया है। भाजपा ने संविदा कर्मियों से झूठ का सहारा लेकर उनसे वोट ले लिया और सरकार भी बना ली लेकिन जब कर्मचारियों को सुविधा देने की बारी आई तो सरकार ने तत्कालीन सरकार के आदेश को निरस्त करते हुए शिवराज सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया है। सरकार के इस फैसले ने संविधादा स्वास्थ कर्मियों में निराशा का माहौल है। जल्द ही संविदा स्वास्थ कर्मी एक बड़ा आंदोलन फोपाल में कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






