कम मतदान से टेंशन में भाजपा,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने देर रात तक की बैठक,पन्ना प्रभारियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश

May 3, 2024 - 11:51
 0  92
कम मतदान से टेंशन में भाजपा,राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने देर रात तक की बैठक,पन्ना प्रभारियों को सक्रिय करने के दिए निर्देश
jp nadda

लोकसभा के पहले दो चरण के मतदान में वोटिंग प्रतिशत कम होने के कारण बीजेपी के खेमे में चिंता की लहर है। यही कारण है कि एमपी दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने कार्यक्रम में अचानक बदलाव कर भोपाल में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ देर रात तक बैठक की। जबकि बीजेपी अध्यक्ष को गुजरात के मेहसाणा की सभा को संबोधित करना था लेकिन भोपाल में रुकने के कारण उन्होने उस सभा को वर्चुअली संबोधित किया। इसके बाद प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली। पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ कमेटी त्रिदेव और पन्ना प्रभारियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। नड्डा रात भोपाल में ही रुके। सुबह वो दिल्ली के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश में पहले और दूसरे चरण की 12 सीटों पर पिछले साल की तुलना में 8 से 9 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। अब प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इस लिए भाजपा वोटिंग प्रतिशत को लेकर काफी गंभीर है और सभी प्रकार के प्रयास कर रही है जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow