भाजपा कर रही कार्यकर्ताओं का जातिवार डाटा तैयार,संगठन एप से एक क्लिक पर मिलेगी कार्यकर्ताओं की 'कुंडली'
मप्र भाजपा अपने हर कार्यकर्ता के काम का ध्यान रखती है और उसके काम का मूल्यांकन भी करती है इसी लिए भारतीय जनता पार्टी को कैडरबेस पार्टी कहा जाता है। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एमपी के दौर पर आए थे उस दौरान उन्होने मप्र बीजेपी संगठन के कामों की जमकर प्रशंसा की है। मप्र भाजपा संगठन एप से अब एक क्लिक से कार्यकर्ता की 'कुंडली' देखी जा सकती है। इससे कार्यकर्ता के पार्टी को लेकर किए जा रहे काम का भी मूल्यांकन किया जा सकेगा। एप से भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं का जातिवार डाटा भी तैयार कर रही है। इन कार्यकर्ताओं की मदद से पार्टी अब प्रत्येक वर्ग और समुदाय तक संपर्क बढ़ाएगी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 65 हजार 15 बूथ हैं इसमें अधिकांस बूथों का डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है। एप के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी,जिलों के अध्यक्ष,जिला प्रभारी,मोर्चों के अध्यक्ष,प्रकोष्ठों के संयोजक को रिपोर्ट की जाती है। एप से पदाधिकारियों को दिए गए काम की पल-पल की जानकारी पार्टी संगठन को मिलती रहती है। इस एप में मतदाताओं का विवरण भी उपलब्ध है। एप में बूथ प्रभारी का नाम,मोबाइल नंबर,फोटो पता सहित सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहती हैं।
What's Your Reaction?