बीजेपी मीडिया सेंटर ने 650 से अधिक प्रेसवार्ताएं आयोजित कर बनाया रिकार्ड
17 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। उस चुनाव के परिणाम कुछ भी हों लेकिन बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (ashish agrawal) के नेतृत्व में बीजेपी मीडिया सेंटर (bjp media centre) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 24 सितंबर 2023 को बंसल वन स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan),केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (bhupendra yadav),अश्वनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma)ने किया था। इस बीच बीजेपी मीडिया सेंटर में 39 पत्रकार वार्ताएं आयोजित की गई। राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कई दिग्गज नेताओं ने भोपाल स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ताएं की। मीडिया सेंटर से अब तक 510 प्रेस विज्ञप्तियां प्रकाशित की गई। मीडिया सेंटर की तरफ से 370 फोटो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भेजी गई। मीडिया सेंटर से 'जन आशीर्वाद यात्रा' 'मीडिया दिग्दर्शिका' और 'संकल्प पत्र' का विमोचन किया गया है। प्रदेश के सात संभागों में छह मीडिया सेंटर नवरात्रि के दौरान स्थापित किए गए जिनमें 60 से अधिक प्रेसवार्ताएं आयोजित की गई। 57 जिलों में दस अक्टूबर से अब तक 650 से अधिक प्रेसवार्ताएं आयोजित कराई जा चुकी हैं। एक प्रदेश प्रवक्ता से प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाए गए आशीष अग्रवाल को ऐसे समय प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जब चुनाव के लिए महज कुछ महीनों का वक्त बचा था लेकिन उन्होने इस पूरी जिम्मेदारी को एक चुनौती के रुप में लिया। सहज और सरल स्वभाव के धनी आशीष अग्रवाल ने मीडिया सेंटर के सफल संचालन के लिए युवाओं की फौज तैयार की,अनुभव का तड़का भी लगाया और पार्टी की ओर से मिली जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास किया। देश भर से मीडिया सेंटर में आने वाले अलग-अलग नेताओं ने मीडिया सेंटर के प्रबंधन की जमकर तारीफ भी की।
What's Your Reaction?