अध्यक्षों की सूची से पहले ‘डैमेज कंट्रोल’ की तैयारी में बीजेपी संगठन,कार्यालय में जश्न मनाने के मिले निर्देश
मध्य प्रदेश भाजपा के जिला अध्यक्षों की सूची जारी करने से पहले डेमेज कंट्रोल की तैयारी में भाजपा जुट गई है| भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को मालूम है कि अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद दावेदारों में नाराजगी का दौर शुरु होगा और वो अपने जिलों से लेकर प्रदेश कार्यालय में विरोध करने के लिए आ सकते हैं| यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा वर्चुअल मीटिंग कर पहले वर्तमान अध्यक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं उसके बाद सह जिले से जितने संभावित दावेदार हैं उन सभी से भी मीटिंग कर उन्हे समझाने का प्रयास किया जा रहा है| संगठन की तरफ से सभी दावेदारों से यह भी कहा जा रहा है कि सूची जारी होने के बाद आपको मंत्री सांसद के निवास पर जाने के बजाय प्रदेश कार्यालय में आना है आपका स्वागत यहीं पर होगा और यहीं पर आपको जश्न भी मनाना है| प्रदेश संगठन के इस मैजेस के बाद यह बात समझ में आने लगी है कि भाजपा का संगठन यह बताने का प्रयास कर रहा है कि संगठन ही सर्वोपरि है आपको आगे की राजनीति करनी है तो संगठन को आगे रखना होगा न कि मंत्री और सांसद को| भाजपा की तरफ से साफ कहा गया है कि कोई नेता पार्टी के लिए विशेष नहीं है| अगर कुछ विशेष है तो वो है संगठन| दरअसल जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और सूची को कभी भी जारी किया जा सकता है लिहाजा सूची जारी करने से पहले पार्टी के पदाधिकारी चाहते हैं कि पहले ही सभी नेताओं से पात कर नाराजगी जैसे विषय को खत्म कर लिया जाए जिससे बाद में विरोध प्रदर्शन जैसी नौवत नहीं आए|
What's Your Reaction?