भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर ली जमकर चुटकी

Jul 19, 2024 - 18:44
 0  26
भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पर ली जमकर चुटकी

भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस द्वारा गुरुवार को आयोजित प्रदर्शन पर जमकर चुटकी ली है। भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीट कर लिखा है कि कल के प्रदर्शन के बाद , कांग्रेस में एक बड़ा आपसी विवाद शुरू गया है। एक बड़ा गुट दिग्विजय सिंह के आने से और उनकी मांग से बेहद नाराज़ बताया जा रहा है। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह जी इस प्रदर्शन में आकर सुंदरकांड का विरोध कर , उसे ग़ैरक़ानूनी बताकर एवं बक़रीद व इफ़्तार पार्टी की अनुमति देने की माँग कर , एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उनकी इस मांग व हरकत  के बाद से , एक बड़ी नाराज़गी सनातन धर्म के लोगो की सामने आ रही है। कुल मिलाकर कांग्रेस के ही लोग दबी ज़ुबान से कह रहे हैं कि दिग्विजय सिंह जी ने वहां आकर , अपनी आदत के मुताबिक़ रायता फैलाने का काम किया है। अब वो कुछ भी कहें, खेल तो बिगड़ चुका है।उनके इस बयान के बाद वो लोग भी फिर जाग गए हैं , जिन्होंने पिछली ईद पर पीसीसी में बकरे की क़ुर्बानी की पूरी तैयारी की थी , बकरा भी सजा लिया था , अनुमति भी मांगी थी। वो फिर से इस ईद पर पीसीसी में बकरे की क़ुर्बानी की तैयारी करना शुरू कर रहे हैं , उनको लग रहा है कि दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद , अब पीसीसी में इस बार यह अनुमति ज़रूर मिल जायेगी।कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता भी अब दबी ज़ुबान से कह रहे है कि दिग्विजय सिंह जी को तो थाने में छोड़कर , अब पीसीसी में ही बक़रीद व इफ़्तार पार्टी के आयोजन की अनुमति दिलवा देना चाहिये...क्योंकि सुंदरकांड का आयोजन तो पीसीसी में हो ही चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow