बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सदन में गूंजी आवाज,सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 अभियान को लेकर लोकसभा में पूछा सवाल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 9 अगस्त को मध्यप्रदेश की आंगनबाड़ियों को लेकर लोकसभा में तारांकित प्रश्न पूछा था। जिसके उत्तर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में उन्नयन के लिए प्रदेश के 11706 आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने तारांकित प्रश्न के जरिए आंगनबाड़ियों के उन्नयन का मुद्दा उठाते यह पूछा था कि कितने आंगनबाड़ी केंद्रों को डिजिटल रूप से सशक्त किया गया है और इन केंद्रों में कितनी पोषण वाटिका स्थापित की जा रही हैं। मध्यप्रदेश राज्य और विशेषकर खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों में योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए पौष्टिक चावल और श्रीअन्न का ब्यौरा क्या है? वीडी शर्मा के इस प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जानकारी दी कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना, कटनी और छतरपुर में 5267 आंगनबाड़ी केंद्रों में से कुल 5263 डिजिटल रूप से सशक्त हैं। मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2023-24 तक सक्षम आंगनबाड़ी के रूप में उन्नयन के लिए कुल 11706 आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी गई है। सक्षम आंगनबाड़ी के लिए 6997.45 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि मध्यप्रदेश में कुल 35890 पोषण वाटिकाएं पहले से स्थापित की जा चुकी हैं, जिनमें पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों की 2418 पोषण वाटिकाएं शामिल हैं।
What's Your Reaction?






