बाल-बाल बचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष,कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी के बाद बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी मामला गुरुवार देर रात का है जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी बाल-बाल बचे। हादसा देवास हाइवे पर पचोर के पास हुआ। जहां ओवरटेक करते समय ट्रक ने काफिले के एक वाहन को कट मारा। गौरतलब है कि जिस वाहन को ट्रक की टक्कर लगी उसके ठीक पीछे वाले वाहन में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा सवार थे। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, घटना के बाद मामले की सूचना आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई। अलर्ट मोड में आई पुलिस ने ब्यावरा-भोपाल कचनारिया टोल पर घेराबंदी की। टोल बूथ तोड़ चालक ने बैरिकेडिंग तोड़ थाना प्रभारी के वाहन और डायल-100 को ठोककर भागने का प्रयास किया। इसमें प्रधान आरक्षक संतोष वर्मा घायल हुए। पुलिस ने शुजालपुर के ट्रक चालक अजय मालवीय को पकड़ा, जबकि साथी करण परमार फरार हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी गुरुवार को इस घटना से करीब 12 घंटे पहले हादसे का शिकार हुए। कांग्रेस नेता की गाड़ी को भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी।
What's Your Reaction?






