बीजेपी 197 से 240 सीट लेकर आएगी,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान
मप्र के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान आया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनके दिल्ली में भी सोर्सेज हैं और उससे पता चला है कि बीजेपी 197 से 240 सीटों के बीच सिमट रही है। इस बीच उमंग सिंघार ने एक और बड़ी बात कही जिसके तहत उन्होने कहा कि देश के 11 हिंदी भाषी राज्यों को छोड़ कर भाजपा इस बार दक्षिण भारतीय राज्यों में आगे बढ़ेगी। और दक्षिण भारतीय राज्यों में अगर भाजपा आगे बढ़ी तो आंकड़ा 240 से ऊपर का हो सकता है। उमंग सिंघार ने एमपी में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा है और जिस प्रकार से रिपोर्ट आ रही हैं उसके आधार पर एमपी में भी कांग्रेस करीब दस सीट जीतने में कामयाब हो जाएगी। उमंग सिंघार ने अपने और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के संबंधों को लेकर कहा कि हमेशा बीजेपी से इस प्रकार की बातें आती हैं। क्या बीजेपी का कोई ब्यक्ति हमारी किचन कैबिनेट में शामिल है जो हर बात की जानकारी बीजेपी वालों को देता है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनको बीजेपी में शामिल कराने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए गए लेकिन वो सिद्धांतों में चलने वाले ब्यक्ति हैं। पार्टी ने उन्हे बिना मांगे सबकुछ दिया है लिहाजा ऐसी स्थिति में वो पार्टी का कभी भी साथ नहीं छोड़ सकते हैं।
What's Your Reaction?