बीजेपी चलाएगी ‘हैशटैग’ फॉर विकसित भारत अभियान,सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता,पढ़िए पूरी खबर

मध्य प्रदेश भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को ब्यस्त रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती। लिहाजा छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को बस्त करने के लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की है। इसके अलावा 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को भी भाजपा यादगार बनाने वाली है और इस मौके पर पार्टी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया गया है कि वो छह अप्रैल को अपने निवास और पार्टी कार्यालय में ध्वज लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं। इसके अलावा कार्यालय की साज सजावट के साथ रंगोली बनाएं और मिठाइयां बांटे। सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट करें और उसमें हैशटैग फॉर विकसित भारत के साथ टैग करें। भाजपा छह सात अप्रैल को बूथ स्तार पर और नौ अप्रैल को मंडल स्तर पर भाजपा की चुनावी सफलता,संगठनात्मक विस्तार,भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ विकसित भारत की यात्रा जैसे विषयों पर नए प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पहले 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई और शाम को दीपेत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगी तो वहीं 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जाएगा।
What's Your Reaction?






