'अधिवक्ता से प्रवक्ता और फिर वक्ता' बनी भाजपा की महिला,अचानक लाइमलाइट में आकर चौकाया

Apr 12, 2025 - 17:31
 0  97
'अधिवक्ता से प्रवक्ता और फिर वक्ता' बनी भाजपा की महिला,अचानक लाइमलाइट में आकर चौकाया

मप्र भाजपा में जो भी हो जाए वो कम है। केन्द्रीय नेतृत्व की प्रयोगशाला कहलाने वाली मप्र भाजपा में किस कार्यकर्ता की कब लाटरी लग जाए ये कोई नहीं जानता। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में एक अधिवक्ता नेत्री ने अचानक प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाली। विधानसभा चुनाव हुआ फिर लोकसभा चुनाव भी हुआ सब सामान्य चलता रहा लेकिन उस नेत्री की किस्मत ने अचानक करवट बदली और वो लाइमलाइट में आ गई। वैसे तो भाजपा में योग्य प्रवक्ताओं की कमी नहीं है। लेकिन वो कभी कब किसको आगे करना है ये सब नेतृत्व सोच समझ कर तय करता है। भाजपा में अप्रत्यक्ष तरीके से प्रतिभाओं की खोज भी होती रहती है और इसकी जीती जागती मिसाल है भाजपा की प्रवक्ता। अधिवक्ता से प्रवक्ता और फिर वक्ता बनने वाली नेत्री ने अचानक उड़ान भरते हुए 'आइ एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' से मजबूत दस्तक देते हुए सबको उनके बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में सीएम यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी संभाली। बात यहीं खत्म नहीं हुई पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भी वो नेत्री आगे की कुर्सी में बैठी नजर आई। पहले तो इस बात को किसी भाजपा नेता ने नोटिस नहीं किया लेकिन जब फोटो वायरल होना शुरु हुई तो फिर काना-फूसी का दौर भी शुरु हुआ। आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योंकि जिस भाजपा में एक से एक सीनियर वक्ता और प्रवक्ता मौजूद हैं वहां पर एक नई कार्यकर्ता को अचानक हाइट मिलना चर्चा का विषय तो है। फिलहाल भाजपा में इस विषय पर तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow