छिंदवाड़ा में बीजेपी का 'शंखनाद' अभियान,जीत का तैयार हुआ ब्ल्यू प्रिंट
बीजेपी सोशल मीडिया विभाग ने छिंदवाड़ा में 'शंखनाद' (shankhanad) अभियान का आगाज कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत 33 मंडलों के आईटी और सोशल मीडिया संयोजक,सह संयोजक और प्रभारी जुटे। कार्यक्रम में बीजेपी सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा (Abhishekh Sharma) ने मौजूद पदाधिकारियों को बताया कि छिंदवाड़ा की जीत भाजपा के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। अभिषेक शर्मा ने कहा कि इस सीट पर ना सिर्फ बीजेपी के संगठन की नजर है बल्कि पूरे प्रदेश और देश की भी नजर टिकी है इसलिए यह सीट बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शंखनाद अभियान के माध्यम से बीजेपी सोशल मीडिया विभाग प्रदेश के हर युवा वोटर को जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी प्रकार का कार्यक्रम बीजेपी सोशल मीडिया विभाग जबलपुर में भी आयोजित कर चुका है और आने वाले समय में प्रदेश के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों में भी भीजेपी सोशल मीडिया विभाग की टीम करने जा रही है। बीजेपी सोशल मीडिया टीम के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने विधानसभा चचुनाव में भी इसी प्रकार से कई अभियान संचालित किया था जिसके तहत महिलाओं तक लाड़ली बहना योजना सहित महिलाओं के लिए किए जा रहे कामों को पहुंचाने का काम किया था और उसका नतीजा यह निकला कि जिस चुनाव में बीजेपी की सरकार जाने का दावा किया जा रहा था उसी चुनाव में बीजेपी ने 163 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। और अब एक बार फिर बीजेपी का सोशल मीडिया विभाग ऐक्शन में आ गया है। युवाओं को लगातार जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
What's Your Reaction?