भाजपा की बूथ कमेटियों कांग्रेस की बूथ समितियां देंगी टक्कर,हर बूथ में कमेटी बनाने का हुआ फैसला

Nov 19, 2024 - 20:30
 0  70
भाजपा की बूथ कमेटियों कांग्रेस की बूथ समितियां देंगी टक्कर,हर बूथ में कमेटी बनाने का हुआ फैसला

मप्र कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है। कुछ समय पहले बनाई गई समितियों की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस की ये प्रदेश स्तरीय  समितियां प्रदेश के प्रत्येक बूथ तक सही व्यक्ति का चयन कर उनकी नियुक्ति करेंगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा  कार्यकारिणी की घोषणा करने के बाद अब नए सदस्यों को काम देने का सिलसिला शुरु हो गया है। पार्टी को मजबूत करने के लिए समितियों का भी गठन शुरु हो गए हैं। दरअसल पिछले दिनों प्रदेश में प्रदर्शन, धरना सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने और एजेंडा तय करने के लिए एक कमेटी का गठन जीतू पटवारी ने किया था। जिसमें पूर्व और वर्तमान विधायक को शामिल किया गया। इस कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को पीसीसी में आयोजित की गई जिसमें तय किया गया है कि कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर पर कमेटी बनाएगी और यह कमेटी प्रत्येक बूथ पर सही व्यक्ति को बैठाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगामी संगठनात्मक कार्ययोजना पर रणनीति तैयार की गई। कांग्रेस की बैठक में बैठक में समिति के अध्यक्ष विधायक डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, पूर्व मंत्री एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेन्द्र जोशी और राजीव सिंह, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, महामंत्री संजय कामले, गौरव रघुवंशी और मृणाल पंत उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow