बीजेपी के उम्मीदवार घोषित,बुंदनी में 'शिव' का राज,भार्गव होंगे उम्मीदवार,विजयपुर में 'राम' करेंगे निवास
मप्र की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुंदनी में 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी। नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इन दोनों उप चुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। विजयपुर से रामनिवास रावत को भाजपा ने चुनाव मेदान पर उतारा है। बुंदनी विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें थी जिस पर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे लेकिन सभी के बीच पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव पर भाजपा ने भरोसा जताया है। भार्गव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माने जाते हैं। और माना जा रहा है कि भार्गव के नाम को पूर्व सीएम शिवराज ने ही आगे बढ़ाया है। इस सीट से कार्तिकेय बड़े दावेदार माने जा रहे थे लेकिन पीएम मोदी की परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई के चलते भाजपा ने कार्तिकेय को मौका नहीं दिया है
What's Your Reaction?