विकास की ओर भाजपा का जोर,विधायक और सांसद विकास के होंगे सहभागी,बीजेपी की बैठक में बनी रणनीति
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैक टू बैठकें आयोजित की गई| सत्ता और संगठन ने आगामी रोडमैप पर चर्चा की| इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब हर विधायक के साथ मिल कर जिले के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा| साथ ही 24 जून को रानी दुर्गावती की जयंती है उसके तहत पूरे साल अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे| बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कई दोर में चली बैठकों में कई मामलों में सहमति बनाई गई है| बैठक में पहले जिला अध्यक्षों से वन टू वन चर्चा हुई और शाम को सीएम यादव कार्यालय पहुंचे उसके बाद लोकसभा की समीक्षा का दौर शुरु हुआ| फिर क्लस्टर प्रभारियों के साथ मंथन हुआ| इसके बाद कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई| बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम हार और जीत दोनों की समीक्षा करते हैं और सबसे अहम बात यह है कि भाजपा 80 फीसदी बूथों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है| प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया कि भाजपा के संगठन और सत्ता का तालमेल पीएम मोदी की योजनाओं को जनता तक लेकर जाएगा| इस बैठक में सबसे अहम रहा कि जिलों के विकास का रोडमैप तैयार किया जाए जिससे प्रदेश का कोई भी कोना विकास से दूर न रहने पाए| बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह,सह प्रभारी सतीश उपाध्याय,प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा,क्लस्टर प्रभारी,पार्टी के संभागीय प्रभारी,मोर्चा अध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल रहे|
What's Your Reaction?