भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी हितेष वाजपेयी ने स्वीकारा,बारिश में बह गई सड़कें

Aug 7, 2024 - 16:42
 0  58
भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी हितेष वाजपेयी ने स्वीकारा,बारिश में बह गई सड़कें

भारतीय जनता पार्टी की सरकार अक्शर अपनी सड़कों की तारीफ करती है लेकिन सड़कों की बारिश में क्या स्थिति है उसकी सच्चाई खुद भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. हितेष वाजपेयी ने जनता के सामने सार्वजनिक की है। महज कुछ दिनों में हुई बारिश ने सभी सड़कों को बहा दिया है। राजधानी भोपाल की बात करें अथवा प्रदेश के किसी भी शहर या कसवे की सभी जगहों पर बारिश में सड़क बह गई अब सड़क में गड्ढे,धूल मिट्टी के सिवाय और कुछ नहीं दिखाई पड़ता है। गड्ढे और धूल के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। जबकि इसी विधानसभा के मानसून सत्र में PWD विभाग ने एक एप लांच कर ऐलान किया था कि कहीं भी सड़क की शिकायत है तो उसकी फोटो खींच कर लोकेशन सहित एप में कोई भी नागरिक डालेगा तो सात दिन के अंदर उस सड़क की मरम्मत की जाएगी। लेकिन PWD द्वारा लांच किया गया एप अब उसी के लिए सिरदर्द बन कर रह गया है। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से लगातार खराब सड़कों की शिकायतें आ रही हैं और उन्हे दुरुस्त करने के लिए विभाग के पास इतना अमला ही नहीं है और बारिश होने के कारण डामर का काम भी नहीं हो पा रहा है लिहाजा प्रदेश की जनता को एक बार फिर उसी कांग्रेस सरकार की याद आ रही है जिसको हमेशा भाजपा अपने चुनावी एजेंडे में शामिल करके सड़क और बिजली की याद दिलाती है। भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. हितेष वाजपेयी ने ट्वीट कर सार्वजनिक रुप से स्वीकर कर लिया है कि भाजपा की सरकार में किस प्रकार से भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां सड़क में लखने वाला डामर भी अधिकारी और ठेकेदार डकार रहे हैं। उम्मीद है प्रदेश की भाजपा सरकार अपने ही नेता द्वारा सच्चाई स्वीकारने के बाद अब सड़कों की मरम्मत कराएगी जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लग पाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow