बीजेपी का 'फ्यूचर' प्लान तैयार,125 युवाओं की बीजेपी की 'फोर्स' मे हुई भर्ती,आखिर क्या है फ्यूचर फोर्स पढ़िए खबर

मप्र भाजपा मिशन 28 और 29 की तैयारियों में अभी से जुट चुकी है। दरअसल पीएम मोदी ने एक सभा के दौरान सभी ताजनीतिक दलों से आह्वान किया था कि उन्हे गैर राजनीतिक युवाओं को राजनीति में लाना चाहिए। पीएम मोदी की बात को किसी अन्य दल ने तो गंभीरता से नहीं लिया लेकिन मध्य प्रदेश भाजपा संगठन ने पीएम मोदी की बातों पर अमल भी शुरु कर दिया है। भाजपा ने प्रदेश भर से 125 गैर राजनीतिक युवाओं को तैयार किया। पार्टी में गैर राजनीति युवाओं को जोड़ने पर भाजपा ने 'आइ एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' बूट कैंप नाम दिया। इसके लिए भाजपा की तरफ से बकायदा अभियान चलाया गया। प्रदेश कार्यालय में सीएम डॉ. मोहन यादव,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अभियान का आगाज किया। जिन युवाओं को 'फ्यूचर फोर्स' में शामिल किया गया वो सभी अलग-अलग सेक्टरों से ताल्लुक रखते हैं। कोई निजी कंपनी में इंजीनियर है तो कोई और क्षेत्र में काम कर रहा है। लेकिन सभी में राजनीति से जुड़ने,समझने की एक लालसा है और यही कारण है कि जब भाजपा की टीम द्वारा ऐसे युवाओं से संपर्क किया गया तो उन्हे यह गोल्डन मौका लगा इसी लिए अलग फील्ड में काम करने वाले युवाओं ने 'बीजेपी की फोर्स' में शामिल होने की सहमति दे दी। इन सभी युवाओं में कुछ करने की इच्छा है उनके पास विजन है। और भाजपा उनके विजन को पंख देने का काम कर रही है। भाजपा का मानना है कि गैर राजनीतिक युवा जब राजनीति में आएंगे तो राजनीति में भी बदलाव आएगा। जनता के पास च्वाइस होगी। क्योंकि हर ब्यक्ति पढ़ा लिखा और नई सोच वाले युवा नेता को अपने बीच देखना चाहता है। दूसरी बात यह भी है कि अलग सेक्टरों से आए युवाओं का लाभ भाजपा अन्य युवाओं के बीच पैठ बनाने में कामयाब होगी इसी लिए भाजपा ने सदस्यता अभियान का नाम बदल कर आइएम फ्यूचर फोर्स रखा और गैर राजनीतिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम शुरु कर दी। भाजपा के इस अभियान से युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
What's Your Reaction?






